क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है? (What is Cloud Computing in Hindi)

Internet के माध्यम से Computing services की delivery को Cloud Computing कहा जाता है. इन सर्विसेज में networking, data storage, servers, database और software जैसे Computing resources शामिल है. सरल भाषा मे अगर आप data को local storage device के बजाय cloud-based storage पर store करके access करते है, तो उसे क्लाउड कम्प्यूटिंग कहेंगे.

जब हम local computer की storage में data store करते है, तो इसे access और manage करने के लिए हमे कंप्यूटर पर निर्भर रहना पड़ता है. बल्कि इसे उलट Cloud computing में हम data और resources को कही से भी इस्तेमाल कर सकते है. Cloud services प्रदान करने वाली companies उपयोगकर्ता की files और application को remote server पर स्टोर करके रखते है. जिसके बाद उपयोगकर्ता उन संसाधनों तक internet के माध्यम से पहुंच सकते है.

Post a Comment

0 Comments