क्लाउड कंप्यूटिंग के Examples:

 

1) Google drive, Dropbox, Gmail और Facebook etc. क्लाउड कम्प्यूटिंग के अच्छे उधारण है. ये हमे unlimited storage प्रदान करते है. जिस पर हम अपना डेटा स्टोर करने के साथ ही उसे इंटरनेट के माध्यम से access या manage भी कर सकते है.


2) Education के क्षेत्र में भी cloud computing का बखूबी उपयोग होता है. आजकल अधिकतर छात्र E-learning को काफी पसंद कर रहे है. जिसमे Byju’s जैसे software आपको teaching resources को online access करने में मदद करते है.

3) सरकारें भी cloud computing का उपयोग करती है. वे cloud-based IT services का उपयोग करके नागरिकों को e-Governance की सेवाएं प्रदान करती है.

4) Messenger application भी क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक उदाहरण है. हमारे द्वारा भेजे और प्राप्त किये गए मैसेज को service provider द्वारा cloud space में स्टोर किया जाता है.

6) Salesforce, Hubspot और Adobe marketing cloud भी इसके उदाहरण है. इन्हें business के क्षेत्र में उपयोग किया जाता है, जिसके अंतर्गत business resources को manage करना और उन्हें security प्रदान करना शामिल है.

7) Website या application को cloud server में host करने के लिए हम DigitalOcean जैसे क्लाउड सेवा प्रदाताओं के पास से इन सर्वर को खरीदते है. यह भी Cloud Computing का एक उदाहरण है.

उम्मीद है, अब तक आप cloud computing के basic concept को अच्छे से समझ गए होंगे. चलिये अब हम क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्या उपयोग है? इस बारे में जानते है.

Post a Comment

0 Comments