Cloud Computing के Uses

Cloud Computing के Uses


 Cloud computing का उपयोग हम सभी अपनी daily life में जाने – अनजाने करते ही है. इसके अलावा क्लाउड कम्प्यूटिंग का यूज़ small start-ups से लेकर global corporations तक, government agencies से लेकर non-profit organisations तक, हम किसी न किसी कारण से Cloud Computing का यूज़ कर रहे है. नीचे कुछ प्रमुख उपयोगों के बारे में विस्तार से बताया गया है.

File storage – सामान्य यूजर cloud computing का उपयोग अपनी files को remotely hosted system में store, manage और share करने के लिए करते है. Google drive या Dropbox इसके अच्छे उधारण है.

Website Hosting – वो वेबसाइट मालिक जो website host करने और उसे maintain करने के झंझट से बचना चाहते है, उनके लिए cloud-based web hosting एक बेहतरीन विकल्प है. Cloud hosting provider आपकी वेबसाइट को होस्ट करने के अलावा अपने computing resources भी प्रदान करते है. ये आपकी website को security देते है और उसकी maintenance की भी जिम्मेदारी लेते है.

Test और Development – किसी software और network की testing और उसके development में भी cloud computing अच्छी भूमिका निभाता है. Cloud services यह जांचने में मदद करती है, कि आपका सॉफ्टवेयर सुचारू रूप से चल रहा है या इसमे कोई त्रुटि तो नही है.

Backup और Recovery – आज भी कई business और organizations अपने data का backup manually किसी storage device में लेते है जबकि यह बहुत प्रभावी नही है. Cloud-based backup में आप आसानी से अपने डेटा का बैकअप ले सकते है. इस तरह से data recover करना भी आसान होता है.

Cloud database – हर व्यवसाय को एक डेटाबेस की जरूरत होती है. परन्तु इसके लिए आपका बहुत पैसा खर्च होगा और साथ ही आपको एक विशेषज्ञ की भी आवश्यकता पड़ेगी. इसके विपरीत Cloud database एक बेहतरीन विकल्प है. Cloud service provider न केवल आपको support प्रदान करेगा, बल्कि डेटाबेस के रखरखाव और संचालन का भी ध्यान रखेगा.

Big data analytics – बिग डेटा भी data ही है, परन्तु एक huge size के साथ. संक्षेप में समझे तो इस तरह के data इतने large और complex होते है, कि कोई भी traditional data management tool इसे store या कुशलता से process करने में सक्षम नही होता है. Cloud computing इस तरह के डेटा को store और analysis करने में मदद करता है.

इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र है, जहां Cloud Computing का उपयोग किया जाता है. तो चलिए अब क्लाउड कम्प्यूटिंग कितने प्रकार होती है, इस बारे में विस्तार से जानते है.

Post a Comment

0 Comments