What is (Algorithm) एल्गोरिथम


एल्गोरिथम (Algorithm) क्या है

Algorithm :- किसी (Problem) को Solve करने के लिए प्रयोग की जाने वाली well define और चरणबद्ध प्रिक्रिया को (Algorithm) कहते है। हम किसी भी (Problem) को Solve करने के लिए program बनाते है। जो Algorithm पर आधारित होते हैं। यह step by step प्रिक्रिया होती है। यह problem को समझकर उसको solve करने में help करती है। Algorithm ही Program की complexity को define करती है। किसी एक problem को solve करने के लिए अनेक तरह की Algorithm हो सकती हैं। Algorithm के निश्चित चरण और definite procedure होते हैं। जो एक निश्चित चरण के बाद समाप्त होकर result देते हैं।



एल्गोरिथम के गुण __

 (i) एल्गोरिथम का प्रत्येक चरण अच्छी और सही तरह से define होना चाहिए

 (ii) एल्गोरिथम कुछ निशित चरण के बाद हमेशा Terminate होना चाहिए।

 (iii)किसी भी problem को solve करने के लिए सही और effective algorithm का चयन करना चाहिए।

(iv) एल्गोरिथम किसी भी computer language में implement करने योग्य होना चाहिए।



Post a Comment

0 Comments