Data Type:-जब भी आप कोई variable create करते है, तो उससे पहले कम्पाइलर को बताते है कि आप किस तरह का डाटा उस वेरिएबल में store करना चाहते है, इससे कम्पाइलर उतनी ही मेमोरी उस वेरिएबल को कंप्यूटर की मेमोरी में से एलॉट कर देता है |
Example:- int = age; ऊपर दिया गया स्टेटमैंट कम्पाइलर को बताता है कि आप 'age' वेरिएबल में एक पूर्ण संख्या स्टोर करना चाहते है | किसी भी पूर्ण संख्या को स्टोर करने के लिए 2 bytes मेमोरी की जगह लेता है |
किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में data type न होने पर मेमोरी का दुरूपयोग किया जा सकता है |
Types of Data Type(डाटा टाइप के प्रकार):-C-भाषा में चार प्रकार के डाटा टाइप का प्रयोग किया जाता है | इन्हे primitive types भी कहते है |
Integer
Floating
Double
Character
1. Integer:- Integer types किसी भी whole number (बिना दशमलब के ) को store करने के लिए define किया जाता है | इसमें 2 bytes की मेमोरी को store किया जाता है | Example:- int = 5, 12, 7; 2. Floating:- Floating point data types को दशमलब संख्या को store करने के लिए define किया जाता है | इसमें 4 bytes की मेमोरी को store किया जाता है | इसमें दशमलब के बाद 7 digits तक संख्या लिखी जाती है |इसमें 4 bytes की मेमोरी को store किया जाता है | Example:- float = 12.123, 13.1234567; 3. Double:- double data type , Floating data type की तरह ही होता है , लेकिन इसमें दशमलब के बाद में 7 digits के स्थान पर 17 digits तक की संख्या लिखी जाती है |इसमें 8 bytes की मेमोरी को store किया जाता है | Example:- double = 15.12345678987, 14.98745632145612; 4. Character:- Character type को एक character store करने के लिए define किया जाता है |इसमें 1 byte की मेमोरी को store किया जाता है |
1 Comments
Good
ReplyDelete